मैट्रिक परीक्षा में बाधा डालने वाले दरभंगा के 22 शिक्षक होंगे बर्खास्त

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 06:22 PM (IST)

पटनाः बिहार की मैट्रिक परीक्षा में बाधा डालने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसे लेकर दरभंगा के 22 शिक्षकों की बर्खास्तगी के लिए डीईओ ने नगर निगम के नगर आयुक्त को सूची भेजी है।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी डीएम और एसपी को पत्र भेजकर उन शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है, जिन्होंने परीक्षा में बाधा डाली है। साथ ही शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में तोड़फोड़, हाथापाई और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई करने को कहा।

बता दें कि पटना के दो शिक्षकों को पहले ही बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं अब जबरन स्कूल बंद कराने और पठन-पाठन बाधित करने वाले शिक्षकों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग का निर्देश है कि हड़ताल में शामिल शिक्षकों को वेतन नहीं मिलेगा। दरभंगा, गोपालगंज व मधेपुरा के शिक्षकों को दिसंबर, जबकि अन्य जिलों को जनवरी और फरवरी के वेतन के लिए 1619 करोड़ की राशि जिलों को भेज दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static