बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2968, एक दिन में मिले 231 पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 10:42 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को एक दिन में 231 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2968 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में रोहतास जिले में 35, मधुबनी में 31, पूर्वी चंपारण में 10, पटना में छह, जहानाबाद और सीवान में चार-चार, नालंदा में तीन तथा समस्तीपुर, अरवल, गया, शिवहर और बेगूसराय में एक-एक मरीज के कोरोना संक्रमण का शिकार होने की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में नौ महिलाएं शामिल हैं।

वहीं इससे पहले दोपहर को आई रिपोर्ट में 133 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। बता दें कि नालंदा जिले के एक प्रवासी की कोरोना से मौत भी गई। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static