रोहतासः सोन नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, परिजनों में फैला मातम

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 05:20 PM (IST)

रोहतासः बिहार में रोहतास जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के एनीकट इलाके में गुरुवार को सोन नदी में डूब कर तीन बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद से बच्चों के परिजनों में मातम फैल गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बंगला महादलित टोला के चार बच्चे सोन नदी में नहाने गए थे। इस दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। नदी किनारे मौजूद एक बच्चा अपने साथियों को डूबते हुए देख कर चिल्लाने लगा लेकिन दोपहर की तेज धूप के कारण सुनसान सोन तट पर कोई उन्हें बचाने नहीं आया।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद बच्चे ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी जिसके बाद प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई। अंचलाधिकारी गुलाम साहिद गोताखोर एवं महाजाल के साथ मौके पर पहुंचे और डूबे बच्चों की खोज शुरू की गई। गोताखोरों के प्रयास से तीनों बच्चों का खोज लिया गया लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।

मृतकों में राजा, रितिक और मंगरू शामिल है। अंचलाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को पोस्टमाटर्म कराने को कहा गया जा रहा है लेकिन वे पोस्टमाटर्म करवाने को तैयार नहीं हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि पोस्टमाटर्म कराकर एवं थाना में लिखित आवेदन दिया जाता है तो सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

prachi