मुंगेर DM के 2 बॉडीगार्ड सहित 3 कर्मचारी निकले कोरोना संक्रमित, प्रशासन में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 05:47 PM (IST)

 

मुंगेरः बिहार में कोरोना का कहर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में मुंगेर कार्यालय भी आ चुका है। मुंगेर के डीएम राजेश मीणा के 2 बॉडीगार्ड सहित 3 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके 2 सरकारी बॉडीगार्ड और 1 कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद तीनों को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है। इसके बाद डीएम और उसके परिवार का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें वह निगेटिव पाए गए हैं। वहीं इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुंगेर के डीएम कार्यालय के कई कर्माचारियों का भी सैंपल लिया गया है।

बता दें कि बिहार में कोरोना वैश्विक महामारी काफी तेजी से अपने पैर पसारती जा रही है। रविवार को 111 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3676 हो गई है।

 

Nitika