बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 35 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 11:41 AM (IST)

पटनाः बिहार में बाढ़ के साथ-साथ वज्रपात का कहर भी जारी है। राज्य के कई जिलों में वज्रपात से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ राज्य के 12 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं जिसके चलते 106 लोगों की मौत हो चुकी है।

मोतिहारी में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई। जिले के कोटवा के टलवा गांव में किसान और गोविंदगंज में एक युवक की मौत हो गई। वहीं वज्रपात के कारण जिले के पटपरिया बीन टोली में दादी-पोती की मौत हो गई।

नवादा में 2, जमुई में 8, औरंगाबाद में 7, भागलपुर में 2, नालंदा में 2, सासाराम में 2 और बांका में 5 लोगों की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त आकाशीय बिजली गिरने से मुंगेर में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। कटिहार और अरवल में भी 1-1 व्यक्ति वज्रपात की चपेट में आ गया।

prachi