बिहार में फिर मिले 38 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 3000 के पार

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 04:58 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को 38 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3006 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सारण व दरभंगा में 4-4, बेगूसराय में 2, वैशाली व किशनगंज में एक-एक, अररिया में 14, मधेपुरा में 9 और सहरसा में 3 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बता दें कि संक्रमितों में अधिकांश प्रवासी मजदूर हैं, जो हाल ही में अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं। वहीं अब तक 800 मरीज स्वस्थ होकर अपने- अपने घरों में लौट चुके हैं। साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो चुकी है।

Edited By

Ramanjot