बिहारः नहाने के दौरान डूबने से 4 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 04:45 PM (IST)

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले से एक दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया है जहां चार बच्चों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। इस घटना के चलते बच्चों के परिजनों में मातम का माहौल फैला हुआ है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के रहुई थाना क्षेत्र के पसौर गांव का है। मंगलवार को चार दोस्त गोइठवा नदी की तरफ गए और वहां बच्चों को नहाते देख चारों नहाने के लिए नदी में उतर गए। इसी दौरान एक बच्चा गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगे। अपने दोस्त को डूबता देख बाकी तीनों बच्चे उसे बचाने के क्रम में गहरे पानी में चले गए जिसके चलते चारों डूब गए। 

चार बच्चों को डूबता देख नदी में मौजूद बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर स्थानीय लोग वहां एकत्रित हो गए और उन्होंने तीन बच्चों को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। इस पर रेस्क्यू टीम ने एक अन्य बच्चे का भी शव बरामद कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static