बिहार के अलग-अलग जिलों में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 02:57 PM (IST)

पटनाः बिहार के वैशाली और जमुई जिले में रविवार की सुबह तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक बच्चों के परिवारों में मातम का माहौल फैला हुआ है। इन घटनाओं के चलते इलाके में भी हड़कम्प मच गया है।

जानकारी के अनुसार, पहली घटना वैशाली जिले के लालगंज की है जहां एक ही परिवार की दो बच्चियां मवेशियों के लिए चारा लाने गई थी। इसी दौरान तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा शवों को तालाब से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक बच्चियों ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दूसरी घटना जमुई जिले के झाझा थाना इलाके के धमना गांव की है जहां नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बच्चों को नहर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के चलते इलाके का माहौल गमगीन बना हुआ है। 

prachi