बिहार के 4 और नियोजित शिक्षकों ने तोड़ा दम, 'समान काम समान वेतन' की कर रहे थे मांग

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 01:58 PM (IST)

पटनाः बिहार के साढ़े 3 लाख नियोजित शिक्षक पिछले लंबे समय से 'समान काम समान वेतन' की मांग की लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इस दौरान वेतन के अभाव में 4 नियोजित शिक्षकों ने दम तोड़ दिया है। वहीं अब तक 60 शिक्षकों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, राज्य में वेतन के अभाव के कारण हड़ताली नियोजित शिक्षकों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 2 दिनों के दौरान बगहा, पूर्णिया, शेखपुरा और मधुबनी जिलों में 4 नियोजित शिक्षकों ने दम तोड़ दिया है। वहीं बिहार में अब तक 60 शिक्षकों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं कई शिक्षक वेतन के अभाव में अपनी बीमारी का इलाज करवाने में असमर्थ हैं।

बता दें कि बिहार में हड़ताली शिक्षकों का वेतन पिछले 3 महीने से बंद है। सरकार द्वारा शिक्षकों की हड़ताल खत्म करवाने के कई प्रयास किए गए हैं। इसके अतिरिक्त यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा चुका है लेकिन शिक्षकों के पक्ष में फैसला ना आने के बाद भी उनके द्वारा यह हड़ताल जारी रखी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static