नवादाः हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस सवार 4 यात्रियों की मौत, अन्य 18 लोग घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 10:59 AM (IST)

नवादाः बिहार में नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में कलना जंगल के योगिया स्थान के निकट बस बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 18 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के कौआकोल थाना के लालपुर पंचायत के मड़पो गांव के करीब 60 ग्रामीण एक बस पर सवार होकर जमुई जिले के वटिया जंगल के झुमराज स्थान में पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कलना जंगल के योगिया स्थान के निकट एक ऑटो रिक्शा को साइड देने के क्रम में बस हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आ गई। इस दुर्घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में 18 लोग झुलसकर घायल हो गए हैं।

घायलों को सदर अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। कई लोगों ने बस से कूद कर जान बचाई। मृतकों में मड़पो गांव निवासी संजय साव, उनके पुत्र सौरभ कुमार और 35 वर्षीय युगल राय उर्फ मटर राय शामिल हैं। वहीं एक व्यक्ति की सदर अस्पताल नवादा में इलाज के दौरान मौत हो गई।

prachi