पटनाः हाईटेंशन तार ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आए 4 लोग, दो की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 02:24 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के पास स्थित पुनपुन में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त दो अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। इस दौरान उग्र भीड़ ने आगजनी की जिसके चलते करीब दो घंटे यातायात बाधित रहा। 

जानकारी के अनुसार, शनिवार को देर रात तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली के तार टूट गए। बिजली की तार ठीक करने के दौरान बिजली आ गई और चार लोग इसकी चपेट में आ गए और करंट लगने के कारण झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया जहां दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने एनएच 83 पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया। इसके चलते दो घंटों तक रोड पर जाम लगा रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इसके साथ ही ग्रामीण विभाग से शहर के सभी तारों को दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे। इस पर अधिकारियों के द्वारा लोगों की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। 

prachi