CM नीतीश के पैतृक आवास पर तैनात 4 जवान CORONA संक्रमित, इलाके में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 05:43 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक आवास पर तैनात 4 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं इसकी सूचना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

पूरे घर को किया गया सैनिटाइज
रविवार को बीएमपी के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनमें से 4 जवान नीतीश कुमार के बख्तियारपुर स्थित पुराने आवास पर विशेष सुरक्षा में तैनात थे। उन जवानों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद उन सभी जवानों को क्वारंटाइन किया गया। साथ ही पूरे घर को सैनिटाइज किया गया।

वहीं नगर परिषद् बख्तियारपुर की ओर से पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया गया। बता दें कि यह सभी जवानों को 4 दिन पहले ही पटना बीएमपी पुलिस मुख्यालय चले गए थे। उनके स्थान पर नए जवानों की तैनाती की जा चुकी है।

Nitika