कोरोना से लड़ने के लिए बिहार तैयार, मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 दिन में जमा हुए 40 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 11:48 AM (IST)

पटनाः देशभर में आफत बन चुुके कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रही है। इसी बीच एक और बड़ी बात सामने आई है। दरअसल, बिहार में मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन में 40 करोड़ रुपए से अधिक का अंशदान किया गया।

मुख्यमंत्री राहत कोष में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने तीन करोड़ रुपए, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने पांच करोड़ 27 लाख रुपए और बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने ढाई करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया।

इसके अलावा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से बीस करोड़ रुपए का चेक, बिहार मेडिकल सर्विसेज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने दस करोड़ रुपये का चेक एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ, बिहार शाखा की तरफ से पांच लाख रुपये का चेक सौंपा गया।

 

Nitika