विभिन्न राज्यों से आज बिहार आएंगी 43 विशेष ट्रेनें, करीब 69 हजार लोगों की होगी घर वापसी

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 10:56 AM (IST)

पटनाः देश के अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदरों को बिहार लाने का कार्य तेजी से हो रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को 43 विशेष ट्रेनें बिहार आएंगी। इन ट्रेनों के माध्यम से करीब 69 हजार लोग अपने प्रदेश लौटेंगे।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 43 विशेष ट्रेनों से 69 हजार प्रवासी बिहार लौटेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक बिहार में 6209 प्रखंड क्वारंनटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर तीन लाख 53 हजार लोग रह रहे हैं।

सचिव ने बताया कि शुरू से लेकर अभी तक 317 ट्रेनें बिहार आ चुकी हैं। वहीं आगे करीब 400 और ट्रेनों का शेड्यूल तय कर दिया गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि श्रमिकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। दूसरे राज्यों में फंसे हर इच्छुक प्रवासी को बिहार लाया जाएगा।

Edited By

Ramanjot