बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, जानिए अब तक की रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 10:48 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को एक दिन में कुल 126 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 4452 हो गई। वहीं तीन संक्रमितों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार देर शाम जारी जांच रिपोर्ट में खगड़िया जिले में 12, बांका और मधेपुरा में चार-चार, भागलपुर और गोपालगंज में तीन-तीन, सारण में दो तथा गया, पटना, नालंदा और पूर्णिया में एक-एक समेत कुल 32 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं।

वहीं इससे पहले गुरुवार दोपहर को आई जांच रिपोर्ट में 94 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। जिन तीन मरीजों की मौत हुई है, उनमें शिवहर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग के साथ ही बेगूसराय के 84 वर्षीय बुजुर्ग और एक कटिहार निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग हैं। इनमें दो लोगों की मौत इलाज के दौरान कोविड विशेष अस्पताल एनएमसीएच में हुई है। इसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है।

Edited By

Ramanjot