दर्दनाकः दो अलग-अलग जिलों में नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत, परिजनों में फैला मातम

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 01:09 PM (IST)

दरभंगाः बिहार के दो अलग-अलग जिलों में नदी में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद मृतक बच्चों के परिवारों में मातम का माहौल फैला हुआ है।

जानकारी के अनुसार, पहली घटना दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के पड़री गांव की है। पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार झा ने बताया कि पड़री गांव की रहने वाली अंजली कुमारी (09),नंदनी कुमारी (09) और दुर्गा कुमारी (07) कमला नदी में स्नान कर रही थी तभी गहरे पानी में चले जाने से तीनों बच्चियों की डूबकर मौत हो गई। वहीं पुलिस ने तीनों बच्चियों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

दूसरी घटना लखीसराय के मैदनी चौकी के हैबतगंज गांव की है जहां किऊल नदी में डूूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से शवों को निकाल लिया गया है। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static