PU के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच हुई भिड़ंत के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 हॉस्टल सील

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 05:08 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में पीयू के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प के दौरान फायरिंग और पथराव होने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस प्रशासन ने पटना विश्वविद्यालय के 5 हॉस्टलों को सील दिया है। इस दौरान हॉस्टल से पिस्तौल और अर्धनिर्मित बम मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जैक्सन, मिंटो, इकबाल, न्यू हॉस्टल और नदवी हॉस्टल को सील किया है। एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पटना पुलिस हॉस्टल में रहने वाले छात्रों और बाहरी लोगों के बीच बात करवा रही है। गेट पर सीसीटीवी लगाने की पहल की जा रही है। वहीं इस मामले से विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ लिया है और पुलिस को दोषी बताया है। प्रबंधन का कहना है कि पुलिस ने सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की थी।

बता दें कि पटना के अशोक राजपथ पर सोमवार की रात पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों और स्थानीय लोगों की जमकर भिड़ंत हुई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गई जिसके बाद लोगों का गुस्सा काफी बढ़ गया और उन्होंने अशोक राजपथ को जामकर जमकर बवाल काटा।
 

prachi