शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते सरकारी कर्मचारी, अस्पताल में शराब पार्टी करते पकड़े गए 5 व्यक्ति

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 01:24 PM (IST)

पटनाः बिहार में लागू शराबबंदी कानून पर सवाल खड़ा करता हुआ एक मामला राजधानी पटना से सामने आया है। सरकारी कर्मचारी ही राज्य सरकार द्वारा लागू शराबबंदी की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजा मामला पटना के एक सरकारी अस्पताल का है जहां पांच कर्मचारियों को शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। 

पटना के शास्त्री नगर इलाके में स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के पांच कर्मचारियों के द्वारा शराब पार्टी की जा रही थी। इसकी सूचना किसी के द्वारा एसएसपी मनु महाराज को दी गई। उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देकर मामले की जांच करने को कहा। पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में छापेमारी कर पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों में ऑपरेशन थिएटर सहायक शंकर कुमार, पुरुष वार्ड के अटेंडेंट यमुना पासवान और अजीत कुमार, रेडियोग्राफर रंजीत कुमार और सुरक्षाकर्मी अजय कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के द्वारा इनको जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static