अमृतसर रेल हादसाः बिहार के 5 लोग भी मृतकों में शामिल, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 02:32 PM (IST)

पटनाः दशहरे के मौके पर रावण दहन के दौरान पंजाब के अमृतसर में हुए दर्दनाक रेल हादसे के मृतकों में बिहार और यूपी के भी कई लोग शामिल हैं। इस हादसे में बिहार के पांच लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि की गई है। 

अमृतसर ट्रेन हादसे में बिहार के मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपए तथा प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत एक लाख रुपए देने की घोषणा की गई है। 

भागलपुर के सबौर प्रखंड के ममलखा पंचायत के महादलित टोला का जितेंद्र अपने एक साल के बेटे शिवम और पत्नी आरती के साथ रावण वध देखने गया था। ट्रेन की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल है। मोकामा के टुन्नी महतो के बेटे नीतीश की मौत भी इस हादसे में हो गई। 

इसके अतिरिक्त मृतकों में गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के सलोना गांव के राजेश भगत और मांझा थाना क्षेत्र के मुजौना गांव के चंद्रिका भगत शामिल हैं। मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल फैला हुआ है। 

prachi