ट्रक चालक से रुपए वसूलते ASI समेत 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 01:04 PM (IST)

छपराः बिहार में छपरा जिले के दिघवारा थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को ट्रक चालक से रुपए वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान उन्होंने देर रात दिघवारा थाना में पदस्थापित सहायक पुलिस निरीक्षक बैजू शर्मा, स्पेशल आग्जिलरी पुलिस (सैप) के तीन जवान मोहम्मद अलाउद्दीन अंसारी, प्रेम कुमार यादव और गया केश्वर के अलावा गृहरक्षा वाहिनी (होमगार्ड) जवान रामजीत सिंह को मैथन चौक के निकट ट्रक चालकों से रुपए वसूलते पकड़ा था। उन्होंने बताया कि इन सभी पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है।

राय ने बताया कि वहीं जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज में ट्रैफिक जाम को लेकर सहायक पुलिस निरीक्षक अर्जुन प्रसाद, वाहन चालक (सिपाही) पंकज कुमार और सैप के दो जवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। शुक्रवार की देर रात ड्यूटी के वक्त ये सभी पुलिसकर्मी पुलिस वाहन में सोते हुए पाए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static