राज्यसभा में निर्विरोध निर्वाचित हुए बिहार के सभी 5 उम्मीदवार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 04:19 PM (IST)

पटनाः बिहार में आज राज्यसभा की 5 सीटों पर पांचों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है। इन प्रत्याशियों में जदयू के 2, भाजपा का एक और राजद के 2 उम्मीदवार शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, बिहार में राज्यसभा की 5 सीटें खाली हुई हैं। साथ ही मैदान में छठा उम्मीदवार न होने के कारण सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित कर लिए गए हैं। वहीं बुधवार को नाम वापसी की अवधि खत्म होते ही सभी 5 उम्मीदवारों की जीत की विधिवत घोषणा कर दी गई। विधानसभा के सचिव बटेश्वरनाथ पांडेय के द्वारा सभी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया।

बता दें कि जदयू से राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और रामनाथ ठाकुर को जबकि भाजपा ने वर्तमान सांसद डॉ. सीपी ठाकुर के बेटे पूर्व विधान परिषद सदस्य विवेक ठाकुर को टिकट दिया था। राजद से प्रेमचन्द्र गुप्ता और अमरेन्द्र धारी सिंह ने नामांकन किया था। नामांकन वैध होने के बाद ये सभी अब निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इन 5 उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवार अमरेंदधारी सिंह और विवेक ठाकुर पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। 

Nitika