CM नीतीश की चुनावी सभा में बच्चों को दिए गए 50-50 रुपए, चिराग के पक्ष में लगा रहे थे नारे

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 01:24 PM (IST)

जमुई: लोकसभा चुनावों के चलते चुनाभी सभाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रत्येक राजनीतिक पार्टी अपने उम्मीदवार के पक्ष में सभाओं का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में बिहार के जमुई में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रत्याशी चिराग पासवान के पक्ष में प्रचार करने के लिए सभा का आयोजन किया है। इस सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। सभा में बच्चों को पचास-पचास रुपए देकर चिराग पासवान के पक्ष में नारे लगवाने की खबर सामने आ रही है।

बच्चे हाथ में पार्टी का झंडा पकड़कर और टोपी पहनकर चिराग के पक्ष में नारे लगा रहे थे। मामला जमुई लोकसभा क्षेत्र के मुंगेर जिले के तारापुर के आरएस कॉलेज मैदान का है। जब बच्चों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें पचास-पचास रुपए दिए गए हैं। जब उनसे पूछा गया कि यह पैसे किसने दिए हैं तो उन्होंने शकुनी चौधरी और मेवालाल चौधरी का नाम लिया।

prachi