ट्रक में बिना स्क्रीनिंग के गुजरात से पटना पहुंचे 50 प्रवासी मजदूर, ड्राइवर ने वसूले 3500 रुपए

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 06:45 PM (IST)

पटनाः लॉकडाउन के कारण हजारों लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। वह सभी लोग अपने-अपने राज्यों में वापस आने के लिए सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं। इसी क्रम में एक ट्रक में लगभग 50 प्रवासी मजदूर गुजरात से पटना पहुंचे हैं।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, गुजरात के सूरत से मंगलवार रात को एक ट्रक में लगभग 50 प्रवासी कामगार पटना पहुंचे। उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने हमें लाने के लिए 3500 रुपए लिए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी किसी भी सीमा पर स्क्रीनिंग नहीं हुई।
PunjabKesari
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जब हमें पता चला तो हम तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि इन मजदूरों को गर्दनीबाग हाई स्कूल में रखा जाएगा, जहां उनकी जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static