बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 53 पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 05:14 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आई दूसरी जांच रिपोर्ट में 53 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमतों की संख्या बढ़कर 1495 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आई दूसरी जांच रिपोर्ट में जहानाबाद जिले के 30, अरवल के 3, बेगूसराय के 12, औरंगाबाद के 4, भागलपुर के 2, बक्सर व नवादा के एक-एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं सुबह आई पहली रिपोर्ट में सुपौल से तीन, मधेपुरा से दो, शेखपुरा से दो, नवादा व गया से 3-3, कैमूर से दो, पटना, जहानाबाद, समस्तीपुर और बक्सर से एक-एक पॉजिटिव केस सामने आया। 

बता दें कि इससे पहले सोमवार को 103 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं एक महिला की कोरोना से मौत भी हो गई। राज्य में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब तक कुल 517 मरीज ठीक हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static