बिहार में फिर मिले 54 कोरोना Positive केस, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3090

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 04:36 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में 54 और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3090 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गया जिले में 12, नवादा में 10, पूर्णिया में आठ, खगड़िया, सीवान और भागलपुर में पांच-पांच, सुपौल में तीन, गोपालगंज और पटना में दो-दो तथा औरंगाबाद और बेगूसराय में एक-एक मरीज के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में दो महिलाएं हैं।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को कुल 68 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा राज्य में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 918 हो गई है।

Edited By

Ramanjot