बिहारः सुर्खियों में राजधानी पटना का एक और बाल गृह, 6 बच्चे हुए फरार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 06:50 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी के आसरा शेल्टर होम के बाद अब पटना का एक और बाल गृह सुर्खियों में आ गया है। पटना स्थित सफीना बाल गृह से छह बच्चों के भागने का मामला सामने आया है। इस मामले में गृह के अधीक्षक ने थाने में एफआईआर दर्ज करवा दिया है। 

जानकारी के अनुसार, सफीना बाल गृह पटना के चौक थाना क्षेत्र के मुराचा रोड पर स्थित है। दस सितंबर को भारत बंद के चलते गृह के अधीक्षक और गार्ड दोनों गृह में मौजूद नहीं थे। इस दौरान छह बच्चे गेट का ताला तोड़कर भागने में सफल हो गए। इसके बाद गृह के अधीक्षक ने चौक थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है। 

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के द्वारा बच्चों को जल्द बरामद करने का दावा किया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले पटना के आसरा शेल्टर होम में कुछ लड़कियों के भाग जाने और तीन युवतियों के मौत का मामला सामने आ चुका है। पुलिस द्वारा इस मामले की भी जांच की जा रही है।

prachi