मस्कट के ओमान में बिहार के 6 मजदूरों की मौत, मृतकों के परिजन शव को वतन लाने की कर रहे मांग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 12:21 PM (IST)

गोपालगंज: मस्कट के ओमान में सुरंग में पानी भरने के दौरान बिहार के छह मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में दो मजदूर गोपालगंज के और चार मजदूर सीवान के शामिल हैं। वहीं इस हादसे के चलते मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन शवों को वतन वापस लाने और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर ओमान के निजी कम्पनी में पाइप लाइन बिछाने के दौरान हादसे का शिकार हुए। गोपालगंज का 28 वर्षीय मृतक सुनील भारती नगर थाना के मठ सहदुलेपुर गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि सुनील एक साल पहले मस्कट के ओमान में कमाने के लिए गया हुआ था।

मृतक के भांजे विशाल गिरी का कहना है कि सुनील अपने अन्य साथियों के साथ सुरंग में पाइपलाइन बिछा रहा था। इसी दौरान अचानक सुरंग की दूसरी तरफ से पानी भरने लगा जिसकी वजह से सुनील भारती सहित छह मजदूरों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल फैल गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static