बिहार में मिले 61 और कोरोना Positive केस, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2166

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 10:34 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना से संक्र मित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसी क्रम में 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2166 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार रात जारी स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में बक्सर जिले में 13, खगड़िया में नौ, गया में सात, पूर्वी चंपारण में छह, भागलपुर, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण में पांच-पांच, बेगूसराय, मुंगेर और मुजफ्फरपुर में तीन-तीन तथा अरवल और कैमूर में एक-एक मरीज के काेरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है।

इनमें से अधिकांश प्रवासी लोग हैं, जो हाल ही में अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 36 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 629 हो गई है।

Edited By

Ramanjot