पटना में बाढ़ के बाद अब डेंगू ने पसारे अपने पैर, 640 तक पहुंची मरीजों की संख्या

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 03:36 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ के बाद अब डेंगू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। पटना में अब तक डेंगू के 640 मामले आ चुके हैं। वहीं राज्य में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 980 के पार पहुंच चकी है।

जानकारी के अनुसार, भागलपुर में 95 लोग डेंगू से पीड़ित हैं, जबकि राज्य के अन्य इलाकों में भी डेंगू का कहर लोगों को सताने लगा है। इसके साथ ही प्रमुख स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम का कहना है कि मच्छरों का वेक्टर घनत्व बढ़ रहा है। मच्छरों को मारने के लिए पटना में 24 टीमें 'टेंफोस' का छिड़काव कर रही हैं।

वहीं प्रमुख स्वास्थ्य का कहना है कि अब तक राज्य में डेंगू के 900 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही पटना में डेंगू के 640 मामले सामने आए हैं। राजधानी पटना में डेंगू रोकने के सरकार के दावे पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक डेंगू का शिकार होते रहे हैं।

बता दें कि बिहार में आई बाढ़ से जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। इसके कारण डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

Nitika