पटना में डेंगू की चपेट में आने से 7 साल के बच्चे की मौत, BJP MLA में भी पाए गए लक्षण

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 02:56 PM (IST)

पटनाः बिहार में डेंगू ने तबाही मचाई हुई है। राज्य में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 1543 हो चुकी है। वहीं सोमवार को पटना में डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया है जहां सात साल के बच्चे की मौत हो गई। अब तक पीएमसीएच में 1195 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, पटना के दीघा इलाके से बीजेपी के विधायक संजीव चौरसिया को भी डेंगू हो गया है। राजधानी के पीएमसीएच में 114 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं सोमवार को डेंगू की चपेट में आने से 7 साल के एक बच्चे अभिनव की मौत हो गई। यह डेंगू से हुई मौत का पहला मामला था।

वहीं पटना पुलिस लाइन में भी डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। अब तक डेंगू से लगभग तीन दर्जन दारोगा और सिपाही पीड़ित हैं। बता दें कि बिहार में भारी बारिश के बाद हुए जलजमाव के चलते लोग डेंगू का डंक झेल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static