बिहार: पूर्णिया के निजी स्कूल में विषाक्त भोजन खाने से 70 बच्चे बीमार

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 01:59 PM (IST)

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में रविवार रात एक निजी स्कूल में विषाक्त भोजन खाने से लगभग 70 बच्चे बीमार पड़ गए। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। 

बायसी स्थित एक निजी स्कूल के छात्रावास में बच्चों को खाने में रोटी और सब्जी सहित कई अन्य चीजें परोसी गई थी। खाना खाने के लगभग एक घंटे के बाद बच्चे सिर, पेट में दर्द और उल्टियां होने की शिकायत करने लगे। सभी बच्चों को आनन-फानन में पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

थाना प्रभारी सुभाष बैजनाथन ने सोमवार को बताया कि एक शिक्षक और 66 बच्चों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जिसमें से अधिकांश बच्चों की हालत में सुधार को देखते हुए सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को लखीसराय के बड़हिया जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में भी विषाक्त भोजन खाने से लगभग 50 बच्चे और 4 शिक्षक बीमार पड़ गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static