बिहार में बाढ़ से अब तक 73 लोगों की मौत, पटना में फिर बारिश को लेकर जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 12:19 PM (IST)

पटनाः बिहार में लगातार हुई बारिश के बाद आई बाढ़ में अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने तीन दिन बाद गुरुवार को एक बार फिर राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं इस अलर्ट को देखते हुए पटना के सभी स्कूल 4 अक्टूबर तक बंद कर दिए गए हैं। बाढ़-बारिश के बाद अब जलजमाव भरे इलाकों में महामारी की आशंका भी जताई जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के कई जिलों में आई बाढ़ और बारिश को जलवायु परिवर्तन का कारण माना। उन्होंने बुधवार को कहा कि राज्य में कभी सूखा और कभी भारी बारिश जलवायु परिवर्तन के कारण है।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने महामारी की आशंका को देखते हुए केंद्रीय टीम को बिहार जाने के लिए कहा है। मौसम विभाग ने प्रशासन को अलर्ट रहने और राहत सामग्री की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पटना और अन्य इलाकों में बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति से निपटने की उचित व्यवस्था न होने पर नीतीश सरकार सवालों के घेरे में है। विपक्ष के साथ-साथ सहयोगी पार्टी भाजपा ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।
 

prachi