बिहार विस चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त हुए UP कैडर के 78 IAS
punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 11:54 AM (IST)

लखनऊ/पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में बिहार विस चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 78 अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
बता दें कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में पत्र भेज दिया है। सभी पर्यवेक्षक बनाए गए अधिकारी 1996 से लेकर 2014 बैच के आईएएस हैं। चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी प्रक्रिया पर इनकी पूरी नजर रहेगी और ये सीधे चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे। ये अफसर उत्तर प्रदेश में विभिन्न पदों पर तैनात हैं।