बिहार में हादसों भरा मंगलवार, अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 11:41 AM (IST)

पटनाः बिहार में मंगलवार का दिन हादसों भरा रहा। राज्य में सारण, जमुई, कैमूूर, पूर्वी चंपारण और भागलपुर जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सारण जिले में 3 अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गोंड टोला गांव निवासी मोखतार साह की पत्नी सीता देवी की मंगलवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। वहीं, गड़खा थाना क्षेत्र में अलोनी गांव के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बता दें कि एक अन्य घटना में जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी कृष्णा राय की डेढ़ वर्षीय पुत्री मीनाक्षी कुमारी की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई।

Nitika