अब तक 83 ट्रेनें पहुंची बिहार, 86 और ट्रेनों से लौटेंगे सवा लाख प्रवासी

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 10:24 AM (IST)

पटनाः देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे पर्यटकों, मजदूरों और छात्रों को बिहार लाने का सिलसिला जारी है। वहीं अब तक बिहार आने वाली 169 ट्रेनों की बुकिंग हुई है। इनमें से 83 ट्रेनें राज्य में आ चुकी है और अगले कुछ दिनों में 86 ट्रेनें आने वाली है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि नौ मई यानी शनिवार तक कुल 83 ट्रेनें बिहार आ चुकी हैं, जिनके माध्यम से एक लाख दो हजार 196 लोग बाहर से आए हैं। उन्होंने बताया कि 86 और ट्रेनें प्रस्तावित हैं जिनके माध्यम से एक लाख 20 हजार 400 प्रवासी बिहार आएंगे।

आज 20 ट्रेनों से 23 हजार प्रवासी लौटेंगे बिहार
इसी बीच सोमवार को 20 ट्रेनें बिहार आएंगी। इन ट्रेनों से 23 हजार 540 लोग अपने प्रदेश लौटेंगे। इसमें आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली से एक-एक, तामिलनाडू, गुजरात और हरियाणा से दो-दो, महाराष्ट, पंजाब और राजस्थान से तीन-तीन ट्रेनें बिहार आएंगी। ये ट्रेनें बिहार के दानापुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गया, कटिहार, अररिया, दरभंगा, खगड़िया, बरौनी, सहरसा, बेतिया, पूर्णिया, मोतिहारी, सीवान, भागलपुर और कटिहार पहुंचेंगी।

Edited By

Ramanjot