बिहार के लिए आफत बनी आंधी-बारिश, 9 लोगों को जान से धोना पड़ा हाथ

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 11:42 AM (IST)

पटनाः बुधवार शाम आई आंधी-बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया। आंधी-बारिश की चपेट में आने से राज्य के नालंदा और मनेर में 9 लोगों की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, नालंदा के नूरसराय थाना अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई जबकि इस्लामपुर में गेट (तोरण द्वार) से दबकर एक की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त आंधी तूफान और बारिश की वजह से पटना से सटे मनेर में नौबतपुर इलाके में एक कमजोर दीवार ढह गई जिसमें एक ही परिवार के 3 बच्चों की दबकर मौत हो गई।

वहीं बिहटा के पास ऑटो पर एक पेड़ गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। बिहार में आई तूफान और बारिश के कारण बिजली की व्यवस्था पर बहुत ही बुरा असर पड़ा है। कई जिलों की बिजली पूरी तरह से ठप्प हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static