बिहार में फिर मिले 94 कोरोना Positive केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4420

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 04:29 PM (IST)

पटनाः बिहार के चौबीस अलग-अलग जिलों में 94 और लोगों के काेरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4420 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार दोपहर जारी बुधवार देर रात की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 12-12 मामले वैशाली और पूर्णिया जिले में पाए गए हैं। वहीं, नवादा में आठ तथा गोपालगंज, सुपौल, रोहतास और जहानाबाद में सात-सात व्यक्ति पॉजिटिव हुए हैं। इसके अलावा पटना और सहरसा में 4-4, गया, बेगूसराय और भागलपुर में 3-3, नालंदा, अरवल, दरभंगा, जमुई, समस्तीपुर में 2-2, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, कैमूर, लखीसराय और सीतामढ़ी में 1-1 मरीज मिला है।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को कुल 230 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। राज्य में अबतक 2025 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं, अभी कोरोना के 2222 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static