बिहार में मिले CORONA के 95 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 3185

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 10:53 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों में एक दिन में 95 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3185 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी रिपोर्ट में गुरुवार को बेगूसराय में 19, नालंदा में 13, पटना और भागलपुर में 12-12, पूर्वी चंपारण में 11, भोजपुर में सात, सारण में पांच, कैमूर, पूर्णिया और वैशाली में 4-4, मुजफ्फरपुर में 3 और अरवल में 1 व्यक्ति सहित कुल 95 मरीज के कोरोना संक्रमण का शिकार होने की पुष्टि हुई है। साथ ही संक्रमितों में 23 महिलाएं भी शामिल हैं।

बता दें कि इससे पहले 54 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके अतिरिक्त राज्य में जहां में जहां एक तरफ कोरोना की चपेट में आने से 15 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं दूसरी तरफ कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static