बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 97 नए मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 03:28 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच कोरोना से 97 और लोगों के संक्रमित होने से राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2263 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को जारी स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में वैशाली जिले में 23, मधुबनी में 14, कटिहार में 13, खगड़िया में 12, सुपौल में 10, पटना में सात, बेगूसराय में पांच, सीवान और नवादा में तीन-तीन, गया और लखीसराय में दो-दो तथा नालंदा, औरंगाबाद और जमुई में एक-एक मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में पांच महिलाएं शामिल हैं।

इससे पहले शुक्रवार रात जारी स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में 61 मरीजों के काेरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई थी। इनमें से अधिकांश प्रवासी लोग हैं, जो हाल ही में अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 36 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 629 हो गई है।

Edited By

Ramanjot