बिहार में फिर मिले 99 कोरोना Positive केस, राज्य में मरीजों का आंकड़ा 4500 के पार

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 04:39 PM (IST)

पटनाः बिहार के 21 अलग-अलग जिलों में 99 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4551 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार दोपहर में जारी गुरुवार देर रात की जांच रिपोर्ट में रोहतास जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 12 मामले पाए गए। वहीं, कटिहार में 11, भागलपुर और समस्तीपुर में 10-10, नवादा में 8, शिवहर में 7, नालंदा में 6, खगड़िया, लखीसराय व दरभंगा में 4-4, भोजपुर व अररिया में 5, जहानाबाद में 3, गोपालगंज व किशनगंज में 2, बांका, सीवान, बक्सर, मुंगेर, पूर्णिया और शेखपुरा में 1-1 मरीज मिला है।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में 28 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही राज्य में अबतक 2121 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं। वहीं अभी प्रदेश में 2271 मरीज एक्टिव हैं।

Edited By

Ramanjot