Lok Sabha Election 2019: एक नजर कटिहार लोकसभा सीट पर

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 12:26 PM (IST)

कटिहारः बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल और आखिरी चरण के चुनाव 19 मई को होने हैं। 23 मई को परिणामों की घोषणा होगी। दूसरे चरण में कटिहार जिले में लोकसभा चुनाव होंगे जोकि 18 अप्रैल को करवाए जाएंगे। इस खबर में हम आपको कटिहार लोकसभा सीट के बारे में कुछ बातें बताएंगे।
PunjabKesari
कटिहार लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव साल 1957 में हुआ और कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह चुनाव जीते। 1958 में ही इस सीट पर उपचुनाव हुए जिसमें कांग्रेस के बी. विश्वास चुनाव जीते। साल 1962 में यह सीट प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के खाते में गई और प्रिया गुप्ता चुनाव जीतने में कामयाब रही। 1967 में एक बार फिर से यह सीट कांग्रेस के खाते में गई और सीताराम केसरी चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे जबकि 1977 में इस सीट पर जनता पार्टी को जीत मिली। 1980 में एक बार फिर इस सीट पर कांग्रेस के तारिक अनवर ने कब्जा जमाया और 1984 में भी तारिक अनवर ही यहां से चुनाव जीतने में कामयाब रहे लेकिन इसके बाद 1989 और 1991 में जनता दल को इस सीट पर जीत मिली। हालांकि 1996 और 1998 में कांग्रेस की टिकट पर तारिक अनवर चुनाव जीतने में कामयाब रहे लेकिन उसी दौरान 25 मई 1999 को सोनिया गांधी के विदेशी मूल का विरोध करते हुए तारिक अनवर ने कांग्रेस छोड़ दिया और शरद पवार और पी. सांगमा के साथ मिलकर एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन किया हालांकि 1999 में तारिक अनवर का यह दाव काम नहीं किया और बीजेपी के निखिल चौधरी के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इसके बाद 2004 और 2009 के चुनाव में भी यहां से निखिल चौधरी ही चुनाव जीतकर संसद पहुंचे लेकिन 2014 में मोदी लहर के बावजूद निखिल चौधरी को जीत नसीब नहीं हुई और एनसीपी नेता तारिक अनवर के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा हालांकि इस बार सांसद रहते हुए ही तारिक अनवर ने 28 सितंबर 2018 को NCP और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और 27 अक्टूबर 2018 को एक बार फिर से 19 साल बाद कांग्रेस में वापसी कर ली।
PunjabKesari

जिला विधानसभा क्षेत्र
कटिहार कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी और बरारी

कटिहार लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा की कुल 6 सीटें आती हैं जिनमें कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी और बरारी शामिल हैं।
PunjabKesari
इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में कटिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 45 हजार 713 है। कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 71 हजार 731, महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 73 हजार 884 और ट्रांस जेंडर के कुल 98 मतदाता शामिल हैं।
PunjabKesari
एक नजर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
साल 2014 में इस सीट पर NCP के तारिक अनवर ने 4 लाख 31 हजार 292 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था तो वहीं बीजेपी के निखिल कुमार 3 लाख 16 हजार 552 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि JDU के डॉ. राम प्रकाश महतो को 1 लाख 765 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari
2009 लोकसभा चुनाव के परिणामों पर डालें एक नजर
बीजेपी के निखिल कुमार ने 2 लाख 69 हजार 834 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी तो वहीं NCP के तारिक अनवर 2 लाख 55 हजार 819 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि LJP के अहमद असफाक करीम को 45 हजार 773 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari
साल 2004 लोकसभा चुनाव के नतीजे
बीजेपी के निखिल कुमार ने 2 लाख 88 हजार 922 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी तो वहीं NCP के तारिक अनवर 2 लाख 86 हजार 357 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि समाजवादी पार्टी के मुबारक हुसैन को 37 हजार 584 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static