Lok Sabha Election 2019: एक नजर खगड़िया लोकसभा सीट पर

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 01:37 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के तहत चार और दूसरे चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं। 23 अप्रैल को तीसरे चरण के तहत पांच सीटों पर मतदान होने हैं जिसमें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया शामिल है। इस खबर में हम आपको खगड़िया लोकसभा सीट के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

खगड़िया लोकसभा सीट 1957 में अस्तित्‍व में आई। इस सीट पर देश में हुए दूसरे लोकसभा चुनाव के लिए लोगों ने पहली बार मतदान किया। साल 1957 में हुए इस चुनाव में कांग्रेस के जिया लाल मंडल ने जीत का परचम लहराया तो 1962 में भी यह सीट उनके खाते में ही गई। 1967 में इस सीट से SSP के कामेश्वर सिंह विजयी रहे। 1971 में भी यह सीट SSP के खाते में ही गई लेकिन इस बार सांसद शिवशंकर प्रसाद यादव बने जबकि आपातकाल के बाद 1977 में हुए चुनाव में इस सीट पर भारतीय लोकदल ने कब्जा जमाया और ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव सांसद बने। 1980 में यह सीट एक बार फिर से कांग्रेस के खाते में गई और सतीश प्रसाद सिंह सांसद बनने में कामयाब रहे।
PunjabKesari
1989 में इस सीट पर जनता दल के राम शरण यादव ने जीत हासिल की। 1991 में भी यह सीट उनके खाते में ही गई। 1996 में भी यह सीट जनता दल के खाते में ही रही और अनिल कुमार यादव सांसद चुने गए जबकि 1998 में SAP के शकुनी चौधरी सांसद बने लेकिन 1999 में इस सीट पर JDU ने कब्जा जमाया और रेणु कुमारी सांसद बनी। 2004 में इस सीट पर RJD के रविंद्र कुमार राणा को जीत मिली जबकि 2009 में यह सीट JDU के दिनेश चंद्र यादव के खाते में गई। वहीं 2014 में इस सीट से LJP के चौधरी महबूब अली कैसर सांसद चुने गए।
PunjabKesari
खगड़िया लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा की कुल 6 सीटें आती हैं जिनमें खगड़िया जिले की खगड़िया, बेलदौर, अलौली (एससी), परबत्ता के अलावा सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर और समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

जिला विधानसभा क्षेत्र
खगड़िया खगड़िया, बेलदौर, अलौली (एससी), परबत्ता
सहरसा सिमरी बख्तियारपुर
समस्तीपुर हसनपुर

PunjabKesari

इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में खगड़िया में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 53 हजार 928 है। कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 73 हजार 363, महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 80 हजार 525 और ट्रांस जेंडर के कुल 40 मतदाता शामिल हैं।
PunjabKesari
एक नजर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
साल 2014 में इस सीट पर LJP के चौधरी महबूब अली कैसर ने 3 लाख 13 हजार 806 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था तो वहीं RJD के कृष्णा कुमारी यादव 2 लाख 37 हजार 803 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं थी जबकि JDU के दिनेश चंद्र यादव को 2 लाख 20 हजार 316 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari
2009 लोकसभा चुनाव के नतीजे
साल 2009 में JDU के दिनेश चंद्र यादव ने 2 लाख 66 हजार 964 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था तो वहीं RJD के रविंद्र कुमार राणा 1 लाख 28 हजार 209 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि कांग्रेस के चौधरी महबूब अली कैसर को 1 लाख 27 हजार 495 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari
एक नजर 2004 के लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
साल 2004 में RJD के रविंद्र कुमार राणा ने 3 लाख 22 हजार 440 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था तो वहीं JDU की रेणु कुमारी 2 लाख 55 हजार 317 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं थी जबकि बसपा के लक्ष्मण सहनी को 38 हजार 362 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static