Lok Sabha election 2019: एक नजर किशनगंज लोकसभा सीट पर

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 03:56 PM (IST)

किशनगंज: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के तहत गुरुवार को चार लोकसभा सीटों पर मतदान हुए जिसके अंतर्गत राज्य में 53.08 प्रतिशत वोटिंग हुई। 18 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत पांच सीटों पर मतदान होने हैं जिसमें बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर शामिल है। इस खबर में हम आपको किशनगंज लोकसभा सीट के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

किशनगंज लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव साल 1957 में हुआ और लगातार दो कांग्रेस को जीत मिली। 1967 के चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के एलएल कपूर चुनाव जीते। 1971 में इस सीट पर एक बार फिर से कांग्रेस को जीत मिली और जमीलुर रहमान सांसद बने। 1977 में बीएलडी के हलीमुद्दीन अहमद को किशनगंज की जनता ने संसद भेजा। इसके बाद 1980 और 1984 के चुनावों में कांग्रेस को जीत मिली। 1985 में उपचुनाव हुए जिसमें जेएनपी के सैय्यद शहाबुद्दीन जीते।  1989 में किशनगंज सीट से कांग्रेस ने पत्रकार एमजे अकबर को मैदान में उतारा और वे जीतकर लोकसभा पहुंचे।
PunjabKesari
1991 में एक बार फिर से सैय्यद शहाबुद्दीन चुनाव जीतने में कामयाब हुए। 1996 में किशनगंज से जनता दल के मोहम्मद तस्लीमुद्दीन चुनाव जीते। 1998 में भी तस्लीमुद्दीन ही RJD के टिकट पर चुनाव जीते। 1999 में पहली बार इस सीट पर बीजेपी को जीत मिली और सैय्यद शाहनवाज हुसैन चुनाव जीते लेकिन 2004 में तस्लीमुद्दीन ने शाहनवाज हुसैन को हराकर बदला वसूल लिया। इसके बाद 2009 और 2014 में इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिली और इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना असरार-उल-हक कासमी चुनाव जीते।
PunjabKesari
किशनगंज लोकसभा सीट किशनगंज और पूर्णिया जिले में फैली हुई है। इस सीट के अंतर्गत विधानसभा की कुल 6 सीटें आती हैं जिनमें बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर और बैसी शीमिल है।
 

जिला विधानसभा क्षेत्र
किशनगंज बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन
पूर्णिया अमौर, बैसी

PunjabKesari
2019 लोकसभा चुनावों में कुल मतदाताओं की संख्या
इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में किशनगंज में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 52 हजार 940 है। कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 55 हजार 667, महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 97 हजार 215 और ट्रांस जेंडर के कुल 58 मतदाता शामिल हैं।
PunjabKesari
एक नजर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
साल 2014 में इस सीट पर कांग्रेस के मुहम्मद असरारुल हक़ ने 4 लाख 93 हजार 461 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था तो वहीं बीजेपी के दिलीप कुमार जायसवाल 2 लाख 98 हजार 849 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि JDU के अखरुल इमान को 55 हजार 822 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari
2009 लोकसभा चुनाव के नतीजे
2009 में कांग्रेस के मुहम्मद असरारुल हक ने 2 लाख 39 हजार 405 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी तो वहीं JDU के सैयद महमुद अशरफ 1 लाख 59 हजार 136 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं थी जबकि RJD के तसलीमुद्दीन को 1 लाख 24 हजार 182 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari
एक नजर 2004 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
2004 में RJD के तसलीमुद्दीन ने 4 लाख 20 हजार 331 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी तो वहीं बीजेपी के सैयद शाहनवाज़ हुसैन 2 लाख 59 हजार 834 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि समाजवादी पार्टी के अब्दुल जलील मस्तान को 77 हजार 356 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static