Lok Sabha Election 2019: एक नजर नवादा लोकसभा सीट पर

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 05:02 PM (IST)

पटनाः बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल और आखिरी चरण के चुनाव 19 मई को होने हैं। 23 मई को परिणामों की घोषणा होगी। पहले चरण में बिहार के चार जिलों में मतदान होंगे जिनमें नवादा भी शामिल है। इस खबर में हम आपको नवादा लोकसभा सीट के बारे में कुछ बातें बताएंगे।
PunjabKesari
बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक नवादा लोकसभा सीट है। साल 1957 में लोकसभा सीट बनने के बाद यहां हुए चुनाव में कांग्रेस की सत्यभामा देवी पहली सांसद बनीं। इस सीट पर अभी तक 15 बार लोकसभा के चुनाव हुए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 5 बार कांग्रेस को जीत मिली है जबकि 4 बार बीजेपी, दो बार सीपीएम, 2 बार RJD, एक बार BLD और एक बार निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है।
PunjabKesari
नवादा लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की कुल 6 सीटें आती हैं जिनमें बरबीघा, रजौली, हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर और वारसलीगंज शामिल हैं।
PunjabKesari

जिला विधानसभा क्षेत्र
शेखपुरा बरबीघा
नवादा रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर और वारसलीगंज

PunjabKesari
इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में नवादा में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 92 हजार 17 है। कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 83 हजार 65, महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 8 हजार 871 और ट्रांस जेंडर के कुल 81 मतदाता शामिल हैं।
PunjabKesari
आइए एक नजर डालें पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर साल
2014 में इस सीट पर बीजेपी के गिरिराज सिंह ने 3 लाख 90 हजार 248 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था। वहीं RJD के राजबल्लभ प्रसाद 2 लाख 50 हजार 91 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि JDU के कौशल यादव को 1 लाख 68 हजार 217 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari
2009 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे साल
2009 में भाजपा के भोला सिंह ने 1 लाख 30 हजार 608 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी तो वहीं LJP की वीना देवी 95 हजार 691 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं थी। निर्दलीय राजबल्लभ प्रसाद को 78 हजार 543 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari
एक नजर 2004 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
साल 2004 में हुए लोकसभा चुनावों में RJD के वीरचंद्र पासवान ने 4 लाख 89 हजार 992 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था तो वहीं बीजेपी के संजय पासवान 4 लाख 33 हजार 986 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके साथ ही निर्दलीय बनबारी राम को 52 हजार 384 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static