Lok Sabha election 2019: एक नजर पूर्णिया लोकसभा सीट पर

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 12:05 PM (IST)

पूर्णियाः बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के तहत गुरुवार को चार लोकसभा सीटों पर मतदान हुए जिसके अंतर्गत राज्य में 53.08 प्रतिशत वोटिंग हुई। 18 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत पांच सीटों पर मतदान होने हैं जिसमें बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर शामिल है। इस खबर में हम आपको पूर्णिया लोकसभा सीट के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

पूर्णिया लोकसभा सीट पर पहली बार साल 1957 में कांग्रेस के टिकट पर फनी गोपाल सेन गुप्ता चुनाव जीते। इसके बाद साल 1971 तक इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा लेकिन 1977 में इस सीट पर बीएलडी ने कब्जा जमाया और लखनलाल कपूर चुनाव जीतने में कामयाब रहे। साल 1980 में एक बार फिर से कांग्रेस ने वापसी की और माधुरी सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रही। 1984 के चुनाव में भी जनता ने माधुरी सिंह को ही चुना। 1989 के चुनाव में जनता दल के टिकट पर यहां से तस्लीमुद्दीन चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे।

1996 के चुनाव में सपा के टिकट पर यहां से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव चुनाव जीते तो 1998 में बीजेपी के जयकृष्ण मंडल चुनाव जीतने में सफल रहे हालांकि 1999 में पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमाई और चुनाव जीतने में कामयाब रहे। 2004 के चुनाव में इस सीट पर फिर एक बार बीजेपी को जीत मिली और उदय सिंह सांसद बने। इसके बाद 2009 के चुनाव में भी यह सीट बीजेपी के ही खाते में रही और इस बार भी उदय सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रहे। 2014 में मोदी लहर के बावजूद यह सीट बीजेपी नहीं बचा सकी और जेडीयू के संतोष कुमार कुशवाहा यहां से सांसद बने।

पूर्णिया लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं जिनमें पूर्णिया जिले में कस्बा, बनमखनी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया और कटिहार जिले का कोरहा विधानसभा शामिल है।

जिला विधानसभा क्षेत्र
पूर्णिया कस्बा, बनमखनी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया
कटिहार कोरहा


2019 लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की संख्या
इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में पूर्णिया में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 53 हजार 701 है। कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 10 हजार 1, महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 43 हजार 648 और ट्रांस जेंडर के कुल 52 मतदाता शामिल हैं।

एक नजर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
साल 2014 में पूर्णिया सीट पर JDU के संतोष कुमार ने 4 लाख 18 हजार 826 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था। वहीं बीजेपी के उदय सिंह 3 लाख 2 हजार 157 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि कांग्रेस के अमरनाथ तिवारी को 1 लाख 24 हजार 344 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

2009 लोकसभा चुनाव के नतीजे
2009 में बीजेपी के उदय सिंह ने 3 लाख 62 हजार 952 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी तो वहीं निर्दलीय शांति प्रिया 1 लाख 76 हजार 725 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं थी जबकि LJP के शंकर झा को 22 हजार 773 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

एक नजर 2004 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
साल 2004 में बीजेपी के उदय सिंह ने 2 लाख 44 हजार 426 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी। LJNSP के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 2 लाख 31 हजार 543 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि निर्दलीय जीवछ पासवान को 57 हजार 21 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

 

prachi