Lok Sabha Election 2019: एक नजर उजियारपुर लोकसभा सीट पर

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 01:22 PM (IST)

उजियारपुरः बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के तहत चार और दूसरे चरण के तहत पांच और तीसरे चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं। 29 अप्रैल को चौथे चरण के तहत 5 सीटों पर मतदान होने हैं जिसमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर शामिल है। इस खबर में हम आपको उजियारपुर लोकसभा सीट के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

2008 में हुए परिसीमन में समस्तीपुर जिले की रोसड़ा लोकसभा क्षेत्र को खत्म कर उजियारपुर लोकसभा बनाया गया और इस सीट पर पहली बार साल 2009 में चुनाव हुआ। इस चुनाव में मुख्य चुनावी मुकाबला राजद और जदयू के बीच हुआ था जिसमें जदयू की अश्वमेध देवी ने राजद के आलोक मेहता को हराकर संसद बनीं थी वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में यह सीट बीजेपी के खाते में गई और नित्यानंद राय सांसद चुने गए।

जिला विधानसभा क्षेत्र
समस्तीपुर उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीन नगर, विभूतिपुर
वैशाली पातेपुर


उजियारपुर लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा की कुल 6 सीटें आती हैं जिनमें समस्तीपुर जिले की उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीन नगर, विभूतिपुर और वैशाली जिले की पातेपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में उजियारपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 88 हजार 209 है। कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 47 हजार 704, महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 40 हजार 454 और ट्रांस जेंडर के कुल 51 मतदाता शामिल हैं।

एक नजर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
साल 2014 में इस सीट पर BJP के नित्यानंद राय ने 3 लाख 17 हजार 352 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था तो वहीं RJD के आलोक कुमार मेहता 2 लाख 56 हजार 883 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि JDU के अश्वमेध देवी को 1 लाख 19 हजार 669 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहीं थी।

2009 के लोकसभा चुनाव के नतीजे
साल 2009 में JDU की अश्वमेध देवी ने 1 लाख 80 हजार 82 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था तो वहीं RJD के आलोक कुमार मेहता 1 लाख 54 हजार 770 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि CPM के रामदेव वर्मा को 58 हजार 900 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

prachi