बेगूसराय के लोगों को मिली बड़ी सौगात, गंगा नदी पर बनेगा एक नया पुल

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 05:35 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने जिलावासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी पर एक और पुल का निर्माण होगा, जिसकी लंबाई लगभग 70 किलोमीटर तक की होगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मटिहानी-शाम्हो पुल के लिए डीपीआर/फिजिबिलिटी देखने के लिए एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा अनुशंसा किया गया है। एनएचएआई ने अनुशंसा किया है कि हाथीदह में पुराने पुल के बगल में गंगा नदी पर नया पुल बन रहा है। सूर्यगढ़ा और शाम्हो इन दोनों पुल के बीच में पड़ता है और दोनों पुल से इसकी दूरी अधिक है।

बता दें कि प्रस्तावित पुल सूर्यगढ़ा में लखीसराय मुंगेर एनएच-80 और बेगूसराय में एनएच-31 से जोड़ेगा। इस पुल के बन जाने से एक बड़े इलाके का औद्योगिक नगरी बेगूसराय से सुगम संपर्क स्थापित हो जाएगा। साथ ही इससे पिछड़े इलाके के विकास में भी सहायता मिलेगी।

Nitika