मानव श्रृंखला के बीच आई दुखद खबर, कतार में शामिल एक शिक्षक ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 02:13 PM (IST)

दरभंगाः बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा आयोजित एक मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने के दौरान राज्य के दरभंगा जिले में 55 वर्षीय एक सरकारी शिक्षक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दरभंगा के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने बताया कि मोहम्मद दाऊद कियोटी थाना क्षेत्र में रनवे चौक के करीब बेहोश होकर गिर गए। दाऊद को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मृतक को दिल का दौरा पड़ा, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या वह दिल की बीमारी से पीड़ित थे।

पर्यावरण संरक्षण अभियान के अलावा शराबबंदी और दहेज और बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाने जैसे कई समाज सुधार के उपायों के लिए सरकार के राज्यव्यापी पहल के तहत राज्यभर में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static