नालंदा: इलाज के पैसों के लिए बच्चों को बेचने का फैसला करने वाली महिला हारी जिंदगी की जंग

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 12:47 PM (IST)

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां अपने इलाज के लिए खुद के बच्चों को बेचने का फैसला करने वाली महिला सोनम देवी का निधन हो गया। महिला टीबी की गंभीर बीमारी से ग्रसित थी।

डीएम योगेन्द्र सिंह ने बताया कि नालंदा में ट्यूबरकुलोसिस की बीमारी से जूझ रही महिला का बुधवार को निधन हो गया। पिछले सप्ताह महिला ने बीमारी और आर्थिक तंगी की वजह से अपने बच्चों को बेचने की कोशिश की थी। महिला को उचित मेडिकल सहायता मुहैया करवाई गई थी लेकिन हम उसे बचा नहीं सके।

सोनम देवी का इलाज एक सप्ताह भी नहीं चल सका और उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि महिला के बच्चे भी कुपोषण के शिकार हैं और उनका भी इलाज चल रहा है। महिला की मौत के बाद बड़ा सवाल यह उठता है कि बच्चों का अब क्या होगा। उनका पालन-पोषण कौन करेगा क्योंकि बच्चों के पिता उन्हें पहले ही छोड़कर जा चुके हैं।

दरअसल नालंदा की रहने वाली सोनम देवी ने आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान होकर अपने बच्चों को बेचने का फैसला लिया था ताकि बच्चों को बेचने के बाद मिलने वाली राशि से वह खुद का इलाज करवा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static