अमृतसर रेल हादसाः बिहार के 4 लोग भी मृतकों में शामिल, परिजनों में फैला मातम

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 02:13 PM (IST)

पटनाः दशहरे के मौके पर रावण दहन के दौरान पंजाब के अमृतसर में हुए दर्दनाक रेल हादसे के मृतकों में बिहार के कई लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में बिहार के चार लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि की गई है। 

जानकारी के अनुसार, हादसे में मारे गए लोगों में एक युवक की पहचान पटना के मोकामा निवासी टुन्नी महतो के पुत्र नीतीश के रूप में हुई है। इस घटना के चलते युवक के परिवार में मातम का माहौल फैला हुआ है। इसके अतिरिक्त हादसे में मारे गए एक युवक की पहचान गोपालगंज निवासी राजेश भगत के रूप में हुई है। 

इस हादसे में भागलपुर के सबौर प्रखंड अंतर्गत ममलखा पंचायत के चांयचक ममलखा महादलित टोला के जितेंद्र तथा उनके एक साल के पुत्र शिवम की भी मृत्यु हो गई, जबकि जितेंद्र की पत्नी आरती बहुत गंभीर स्थिति में है।

गौरतलब है कि अब तक इस हादसे के बाद से मृतकों के परिवार वालों में मातम का माहौल फैला हुआ है। रेलवे के द्वारा पीड़ितों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
 

prachi